
अब आगे.
मैंने तुम्हारे बाप को मार डाला, ये अल्फ़ाज सुन पंक्ति के दिल में चुभन हुई, वो आज अपनी pregnancy की न्यूज़ ahaan को देना चाहती थी, इस उम्मीद मे की सायद अब उनके रिस्ते मे खुसिया आएंगी, सब अच्छा होगा, पर उसे ये नही पता था की आज उसे इतना बड़ा राज पता चलेगा.
पंक्ति ने शाम के लिए पता नही क्या क्या प्लान करके रखा था, वो सुबह से ही excited थी, वो ahaan के लिए एक dinner date प्लान कर रही थी, पर आज उसे एक बहुत बड़ा झटका मिला.
पंक्ति धीरें से उठ खड़ी हुई और अपने आखो मे बे हिसाब गुस्सा लिए ahaan के कॉलर को पकड़ बोली, " तुम ऐसा कैसे कर सकते हो ahaan? तुमने मेरे पापा को मार डाला? आज मुझे खुद से नफरत हो रही है, की मैंने तुम जैसे इंसान से प्यार किया, मेरी वजह से मेरी पापा की जान चली गई."
Ahaan ने अपने कॉलर से उसका हाथ झटके से हटाया और उसके आगे divorce paper रख बोला, " साइन करो. मेरे पास ज्यदा वक्त नही है. और हा तुम्हारे बाप ने मेरे फैमिली तबाह की थी ना, ठीक उसी तरह मैंने भी वही किया, पहले तुमसे शादी की, फिर तुम्हारी प्रॉपर्टी छीन ली और बाद मे तुम्हारे बाप को मौत के दरवाजे तक छोड़ दिया. आज मेरा बदला पुरा हुआ, " ये कह वो एविल स्माइल करने लगा.
पंक्ति ने गुस्से मे वो फाईल ली और जोर देते हुए साइन कर दिया. उसे खुद से नफरत होने लगी की वो ऐसे इंसान से प्यार किया.
Ahaan खुश हो गया, वो फाईल उठाया और पंक्ति को देख बोला, " जल्दी शाम होने से पहले अपना बोरिया बिस्तर बांध के चली जाना, क्यु की यहा आज से सिया रहने वाली है." ये कह वो सिटी बजाते हुए घर से निकल गया.
यहा पंक्ति अपने गम को सहन नही कर सकी. उसने रोते हुए कहा, " I m sorry पापा, मेरी जिद के वजह से आपने अपना जीवन खो दिया, मैं एक अच्छी बेटी नही बन पाई पापा. मुझे माफ कर दीजिए."
फिर अपने पेट मे हाथ fer कर बोली, " I m sorry baby, मम्मा आपको इस दुनिया मे नही ला सकती, आपको जन्म देके मैं एक खूनी को आपका पिता नही बना सकती. आप मेरे साथ चलिए, मुझे माफ कर देना बेबी." पंक्ति अपने बच्चे को फील करके जोर जोर से रोने लगी.
फिर ahaan को याद कर बोली, " तुमसे मैं बेहद नफरत करती हु ahaan, मैंने सबसे बड़ी गलती की है, तुमसे प्यार करके. इस जिंदगी मे मैं और जी नही सकती, पर दुआ करती हु, की आगे किसी भी जन्म मे मुझे तुम ना मिलो. और तुम्हारा बच्चा वो मेरे साथ ही कब्र तक जाएगा. तुम बाप बनने के लायक नही हो."
पंक्ति को अब खुद से नफरत होने लगी थी, उसे ऐसा फील हुआ, काश वो अपने past मे जा पाती और अपने गलतियो को सुधार पाती.
पंक्ति फ़्रूट बास्केट मे रखा हुआ knife उठ लिया और अपनी कलाई काट ली. पंक्ति के कलाई से खुन पानी की तरह बहने लगा. मरते वक्त उसके दिल मे अब ahaan के लिए बेपनाह नफरत आ गई थी. आखिर मे पंक्ति के कलाई से खुन निकलता रहा और, आखिर मे उसने अपनी साँस हमेशा के लिए छोड़ दी. पंक्ति ये दुनिया छोड़ के चली गई.
बीप बीप बीप, लगतार बीप की आवाज हवा मे घुलते हुए पंक्ति के कानो तक पहुच रही थी, वो कस मसाके उठना चाहि तो उसने अपने आधे खुले आखो से वहां नज़रे घुमा के देखा तो वो पायी की वो एक हॉस्पिटल का वार्ड है, और वो अभी हॉस्पिटल के बेड पर लेती हुई है, पूरे वार्ड मे व्हाइट चादरे उड़ रहे थे, वो मसीनो से घिरी हुई थी.
पंक्ति अपने आपको संभाल अपना सर पकड़ के बेड पर ही बैठी और खुद को देख बोली, " मैं अभी भी जिंदा हु? मुझे किसने बचाया होगा? मुझे तो याद है मैं मर गई थी फिर? "
ये कह वो जल्दी से अपने कलाई को देखने लगी, लेकिन वो shock हो गई जब उसने देखा की उसकी कलाई तो बिलकुल ठीक है, वहां कोई कट का निसान नही है. उसने खुद से कहा, " निसान कहा गया? ऐसा कैसे हो सकता है, " अपने मन मे ही सोची और अपना सर ना मे हिलाई, और बोली, नही ऐसा नही हो सकता, मुझे याद है, मैंने अपनी कलाई काटि थी.
पंक्ति अपने मे ही बार बारा रही थी की, तभी वार्ड के अंदर कोई आया और पंक्ति से पूछा, " आप जाग गई? "
पंक्ति नज़र उठाके देखा तो वो एक नर्स थी.
नर्स ने पंक्ति के iv के खाली बोतल को दूसरे बोतल से बदल कर पंक्ति से कहा, " आपको पता है ना आपको peanut से allergy है, तो आपने peanut butter क्यु खाया? अगर आपको वक्त पर हॉस्पिटल नही लाया होता तो अब तक आप शमशा घाट मे होती. आगे से ध्यान rakhiye. "
पंक्ति ये सुन shock हो गई क्यु की ये incident उसके साथ चार साल पहले उसकी पहली wedding anniversary के दिन हुआ था. उसके बाद उसने peanut बटर को हाथ तक नही लगाए. फिर नर्स ऐसा क्यु बोल रही है की उसने peanut बटर खाया.
(Actually पंक्ति अपने फर्स्ट wedding anniversary के दिन अपने पति का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी की उसका पति anniversary के लिए business ट्रिप से लौट आएगा. लेकिन अना तो दूर उसने पंक्ति का कोई कॉल msg किसी का जवाब नही दिया. इसलिए पंक्ति ignorance और डिप्रेश मे आके जान बुझ के peanut butter खा लिया था. वो अब खुद पर ही हसी, और सोची, " कितनी बेवकूफ थी वो? ")
फिर वो कुछ सोच अपने मे ही बोली, " What? क्या ऐसा हो सकता है? क्या मैं चार साल पहले आ गई हु? "
यही सोच उसने नर्स को आज की date पूछि तो नर्स ने बताया, की 13th नवम्बर 2020 है.
पंक्ति ये date सुनते ही हैरान हो गई, क्यु की उसे बिश्वास नही हो रहा था की उसका पुनर् जन्म हुआ है. फिर वो खुद मे बोली, " अगर भगवान् मुझे दूसरा मौका दिये है तो मैं अब ahaan के लिए अपनी जिंदगी बर्बाद नही करूँगी. मैं मेरे पापा और अपनी फैमिली business को उससे बचा लुंगी. " ये कहते वक्त पंक्ति के आखो मे ahaan के लिए नफरत और गुस्सा दोनों दिखाई देने लगा.
पंक्ति फिर इमोशनल होते हुए खुद मे ही बर्बराई, मेरे पापा, मतलब पापा भी जिंदा होंगे? ये सोच पंक्ति के दिल मे एक बेचैनी होने लगी. उसे अपने पापा की याद आ रही थी.
पंक्ति ने साइड टेबल से अपना फोन उठाया और अपने पापा को कॉल लगा दी. उस तरफ से कॉल पिक हुई और वहां से पंक्ति के पापा, प्रताप जी की आवाज आई.
पंक्ति अपने पापा की आवाज सुन सुकून से अपनी आँखे बंद कर ली, ये आवाज, अपने पापा की आवाज को वो मिस करती थी, तीन साल से उसने इस आवाज को नही सुना था, आज उसे अपने पापा की आवाज सुन खुद को रोने से रोक नही पाई.
पंक्ति अपने आसु को पोछ काँप ती हुई आवाज मे बोली, " पापा "
प्रताप जी पंक्ति को रोते देख पूछे, " क्या हुआ बच्चा रो क्यु रही हो? क्या ahaan ने तुमसे कुछ कहा? "
पंक्ति ने रोते हुए कहा, " पापा आपकी बहुत याद आ रही है."
प्रताप जी पंक्ति की बात सुन हस ते हुए बोले, " अरे बच्चा तो आ जाओ अपने घर, कबसे सुना परा हुआ है, मैं तो अकेले बोर हो गया हु, वैसे भी तुम तो मुझे भूल ही गई हो."
पंक्ति अपने पापा की बात सुन खामोश हो गई, ये सच ही तो था, पंक्ति ने शादी के बाद कभी अपने पापा की तरफ ध्यान ही नही दिया, लेकिन इस बार वो ऐसा कुछ नही करेगी. अपने पास्त को वो बदल कर रहेगी. पास्त मे जो हुआ अब वो इस बार कुछ होने नही देगी. फिर अपने मन मे भरोसा ला के, अपने आपको स्ट्रांग बना लिया. और अपने पापा को बोली, " पापा मैं आ रही हु." ये बोल उसने कॉल कट कर दी.
फिर पंक्ति नर्स की तरफ देख बोली, " सिस्टर मुझे जल्द से जल्द यहा से जाना है, आप plz डिस्चार्ज पेपर रेडी कर दीजिए."
नर्स concern दिखा ते हुए बोली, " Dekhiye मैम आपको आज के लिए हॉस्पिटल मे ही रुकना परेगा. क्यु की आपकी तबियत अभी भी ठीक नही हुई है."
पंक्ति नर्स को एक कोल्ड लुक देके बोली, " मुझे discharge चाहिए, आज ही."
तो नर्स भी अपना सर हिला ते हुए बाहर चली गई.
To be continued...

Write a comment ...