01

I want divorce

एक चौबीस साल की लड़की dining area मे खाना लगा रही थी, आज वो बहुत खुश थी. क्यु की आज उसकी  शादी को पाच साल पूरे हो गये थे. वो जिससे अपने बचपन से ही प्यार करती थी, उसके साथ उस लड़की की शादी को आज पाच साल पूरे हो गये थे. 

तभी वहां पर एक शख़्स आया और dining table पर कुछ पेपर रख के उस लड़की से बोला, " I want divorce. मुझे तलाक़ चाहिए तुमसे."

ये कुछ लफ्ज सुनके उस लड़की के होस उड़ गये, उसके हाथ से खाने की प्लेट नीचे फ्लोर पर गिर गई, और उस प्लेट की तरह ही उस लड़की का दिल भी टूट गया. उस लड़की ने अपने सामने रखे उस पेपर को देखा और अपने काँप ते हुए हाथो से उसे उठाके देखने लगी. वो अपनी काँप ती हुई आवाज मे बोली, " Ahaan ये तुम क्या बोल रहे हो? देखो आज हमारी wedding anniversary है, plz मजाक मत करो."

वो लड़का ahaan जो उस लड़की का पति था, उसने गुस्से मे बोला, " मै और तुम्हारे साथ नही रह सकता पंक्ति, मैंने कभी तुमसे प्यार नही किया, मै सिर्फ एक लड़की से प्यार करता हु, और वो है सिया. तो plz इस पर साइन करो और दूर चली जाओ मेरी जिंदगी से."

पंक्ति जानती थी की, ahaan सिर्फ सिया से प्यार करता है, हमेशा सिर्फ उसकी फ़िक्र करता था, पंक्ति के होने ना होने से ahaan को कोई फर्क नही परता था. फिर भी पंक्ति अपने शादी को सिद्दत से nibhaati गई, इस उम्मीद मे की कभी तो वो ahaan के दिल मे जगह बना पाऐगी.

पंक्ति की आखो से आसु बहने लगी और वो अपने आसु भरे आखो से ahaan को देख बोली, " Ahaan क्या तुमने इन पाच सालो मे कभी मुझसे प्यार नही किया. मैंने कितनी सिद्दत से इस रिश्ते को nibhaya था.apne प्यार अपने आसुओ से मेने इस रिश्ते को सिचा था, तुम मेरे त्याग को नही देखा ahaan? "

Ahaan ने उसके तरफ बढ़ के अपने आखो मे गुस्सा लिए बोला, " मै तुमसे कभी शादी नही करना चाहता था, वो तुम थी जो मुझसे शादी करना चाहती थी, अगर तुम नही आती तो तो आज मै सिया से शादी करके खुश रहता. और वैसे भी हमारी पाच साल की कॉन्ट्रैक्ट marriage खत्म हो गई आज, जो हमने सिर्फ पाच साल के लिए की थी."

पंक्ति टूट गई और वो बेचारी से ahaan की तरफ देख बोली, " Ahaan तुम plz aisi बाते मत बोलो, देखो मैं तुम जो कहोगे, सब करूँगी, पर सिर्फ ये मत बोलो की तुम मुझे छोड़ रहे हो. Plz मैं तुम्हारे वगैर जी नही paungi. "

Ahaan उसकी तरफ नफरत से देख बोला, " तुममे सेल्फ respect नाम की कोई चिज नही है क्या? मुझे बिश्वास नही होता की तुम इस सहर के टॉप फैमिली खुराना इंडस्ट्री की बेटी थी, वो भी एक लौटी. कितनी बार. मैंने तुमसे कहा की मैं तुमसे प्यार नही करता, मैं तुम्हे जितना देखता हु उतनी ही नफरत होती है तुमसे."

ये सुन पंक्ति सुन्न रह गई,?मतलब उसने जो इतने साल इस शादी को बचाने के लिए खुद को भुला दिया, सिर्फ ये ख्याल रखा की उसका पति कैसे खुश होगा, ये सब करते करते वो अपने खुसी, को ही भुला दिया, और तो और उसके पापा उसके लिए जो प्रॉपर्टी छोड़ गये थे, वो भी ahaan के नाम कर दिया.fir भी वो ahaan के दिल मे जगह नही बना पाई. फिर वो ahaan के आखो मे देख बोली, " क्या तुम वो rate भूल गये ahaan जो हमने साथ बिताए थे, क्या तुम्हे वो पल याद नही? क्या तुम्हे कुछ फील नही होता? "

Ahaan frustration मे अपना सर पकड़ लिया और बोला, " तुम मेरी बीवी थी, तो अगर मैं तुम्हारे साथ सो भी गया तो, what's the big deal? तुम मेरी सिर्फ फ़िज़िकल नीद पुरी करती थी, "

पंक्ति के आखो से झर झर आसु निकल आये. उसने एक आखरी दफा ahaan को देख पूछा, " इतनी नफरत क्यु ahaan? सिर्फ इसलिए की मैंने तुमसे शादी करने की जिद की थी? तुम इतना heartless कैसे हो सकते हो? "

Ahaan उसको घूर के देखा और नफरत से बोला, " तुम्हारे dad के कारण मेरे माँ पापा आज इस दुनिया मे नही रहे, तुम्हारे dad के साजिस के कारण मेरे माँ पापा का एक्सीडेंट हुआ था, सिर्फ इसलिए क्यु की उन्हे पापा से हमारी प्रॉपर्टी चाहिए थी. समझी. इसलिए मैं तुमसे नफरत करता हु बेहद नफरत. "

ये सुन पंक्ति के पैर लड़ खड़ा गये और बोली, " नही ऐसा नही हो सकता, पापा किसी की जान नही ले सकते, वो दोनों तो दोस्त थे ना? नही तुम्हे कोई गलत फहमी हुई है ahaan पापा ऐसे नही है, वो किसी की जान नही ले सकते."

ये सुन ahaan को गुस्सा आया और पंक्ति के सामने एक फाईल रखके बोला, " ये देखो तुम्हारे पापा हमारी कंपनी छीन लेना चाहते थे. इसलिए उन्होंने मेरे मोम dad को मरवा दिया."

पंक्ति वो फाईल उठाके देखी और अपनी आँखे बंद कर ली, ये सब उसी की गलती थी, उसने ahaan को पकड़ बोली, " Ahaan पापा की कोई गलती नही है, वो मैं तुमसे बहुत प्यार करती थी, तुमसे शादी करना चाहती थी, और यही ख्वाहिस लेके मैं पापा के पास गई थी, मुझे नही पता था की पापा तुम्हे मनाने के लिए ऐसा कुछ करेंगे. उन्हे सिर्फ मेरी खुसिया चाहिए थी. इसलिए उन्होंने ये तरीका अपनाया. मुझे malum ही नही था की वो कुछ ऐसा करेंगे. Plz ये सब छोड़ो."

Ahaan गुस्से मे पंक्ति को धक्का दे दिया जिससे पंक्ति गिरते गिरते बची, ahaan पंक्ति को देख नफरत से बोला, " तो इसका मतलब तुम भी इस साजिस मे शामिल थी, तुम दोनों बाप बेटी हमारी प्रॉपर्टी हथिएना चाहती थी. पर एक बात बताऊँ, तुमको, तुम ये जान ना नही चाहोगी की तुम्हारे पापा की मौत का जिम्मेदार कौन है? "

पंक्ति उसे हैरान नज़रों से देखने लगी और ahaan पंक्ति को देख बोला, " तुम्हारे पापा के मौत के जिम्मेदार मैं हु, मैंने उन्हे धीरें धीरें ऐसी जहर दी, जिससे धीरें धीरें उनका दिल kamjor हो गया और अंत मे हार्ट attack मे मर गये." ये कह ahaan जोर जोर से हसने लगा.

पंक्ति ये सुन धम से जमीं पर गिर गई. उसे अपने सीने मे बहुत दर्द हुआ. उसने जिस इंसान से इतनी सिद्दत से मोहब्बत की, वोही इंसान उसके पापा को मार डाला, और उसकी जिंदगी तबाह करके रख दी.

To be continued... 

Write a comment ...

dreamworld✨✨

Show your support

I want to be a successful writer. Plz support me and keep loving me.

Write a comment ...