01

पंखुरी की मौत

एक छोटी सी झोपड़ी मे एक 25 साल की लड़की छोटी सी बेड पर सो रही थी, जो बीमार थी उसके पास सब कचरा और गंदगी फैला हुआ था, वो उठ भी नही पा रही थी उसके दवाइया भी खत्म हो गई थी वो खास ते हुए जाग गई और ceiling को घूरने लगी उसके आखो के कोनो से आसु बहने लगे 

तभी उस झोपड़ी मे दो इंसान आये, जो एक लड़का था और एक लड़की 

वो लड़की उस बीमार लड़की के पास आयी और बोली, "क्या पंखुरी, तुम ऐसे कैसे हो गई? मुझे न तुम्हारे लिए सच मे बुरा लग रहा है, वैसे एक बात बताऊँ तुम्हे, मैं और विराट कल शादी कर रहे है" ये कह वो लड़की मुस्कुरा के उसकी रिंग फिंगर पर पहनी हुई diamond ring को dikhane लगी

उस लड़की की बात सुन पंखुरी ने कहा, "तुम ये क्या कह रही हो Jenny? विराट ये नही कर सकता, उसने मुझे प्रॉमिस किया था की वो मुझसे शादी करेगा" पंखुरी रोने लगी

पंखुरी की बात सुन Jenny ने हस्ते हुए कहा, "तुम अब भी बेवकूफ हो पंखुरी, तुम्हे समझ नही आया की विराट कभी तुम्हे पसंद करता ही नही था वैसे ये सब छोड़ो हम एक ही क्लास मे पढ़ते थे, तो क्लास मेट होने के नाते हमे blessing दो"

ये सुन पंखुरी ने आँखे बंद कर ली और तभी उसे खुन की उल्टी होने लगी उसी वक्त वहां विराट आया और Jenny के साइड मे खड़ा हो गया

विराट को देख पंखुरी ने कहा, "विराट तुम plz मुझे कुछ पैसे दे सकते हो? मैं हॉस्पिटल जाना चाहती hu "

उसकी बात सुन Jenny ने दाँत पीस के कहा, "You bit*ch विराट तुम्हे  पहले ही बहुत पैसे दे चुका है, अब और एक भी रुपैया नही देगा तुम्हे"

उसकी बात सम पंखुरी ने विराट की तरफ देख कहा, वो तो सिर्फ कुछ हजार रुपय ही थे विराट, मैं जीना चाहती hu और तुम क्या भूल गये मैंने तुम्हारे कितनी हेल्प की थी, तुम्हे monthly पैसे दिया करती थी"

पंखुरी को बात सुन virat ने उसके जबड़े को कस के पकड़ कहा, "तुम एक dumb थी, तुम क्लास मे पढ़ाई मे zero थी, तुम भूल गई मैंने तुम्हे ट्यूशन दी थी, और वो पैसे मेरे ट्यूशन की फीस थी"

उसकी बात सुन पंखुरी ने दर्द से उसके तरफ देखा और बोली, "पर विराट मेरे dad की कंपनी वो भी मैंने तुम्हारे नाम कर दिया, तुमने मुझे प्रॉमिस किया था की तुम मुझसे शादी करोगे, अब तुम मुझे ऐसे कैसे छोड़ सकते हो विराट?"

उसकी बात सुन विराट ने पंखुरी का बाल जोर से पकडा और उसके जबड़े को कस के पकड़ कहा, "मैं तुमसे शादी करता, अगर तुम्हे ये AIDS ना होती तो " ये सुन पंखुरी का दिल टुकड़ों मे टूट गया उसकी आँखे भर आयी, और विराट ने उसे झटके से छोड़ कहा, "और तुम जिस कंपनी की बात कर रही हो वो अगर तुम जैसी dumb की हाथो मे होती तो कब का डुब जाती वो तो मेरा सूकर मनाओ की मैंने उसे इतनी उचाई तक ले आया"

विराट की बात सुन पंखुरी ने कडवी हसी के साथ कहा, "विराट तुम मेरे ड्राइवर के बेटे थे, और तुमने मुझे हमेशा नीचा dikhayaa, bully किया, फिर भी मैंने तुमसे प्यार किया और सब कुछ तुम्हे दे दिया, तुम बहुत गंदे हो विराट, तुम कभी खुश नही रह पाओगे "

विराट गुस्से मे एक थप्पड़ मारा और कहा, "मरो यहा, "और ये कह विराट वहां से निकल गया 

उसके जाते ही Jenny ने टेढ़ी मुस्कान के साथ पंखुरी को देख कहा, "तुम्हे पता है पंखुरी, तुम किसी आदमी को टच किये बिना ही तुम्हे aids कैसे हो गई?"

ये सुन पंखुरी ने हैरानी से Jenny की तरफ देखा और बोली, "तुम कहना क्या चाहती हो? साफ साफ बताओ"

पंखुरी की बात सुन Jenny ने हस्ते हुए कहा, "क्यु की विराट तुमसे शादी नही करना चाहता था, इसलिए उसने aids वाली एक इंजेक्शन लाके तुम्हे लगा दिया, और तुम infect हो गई और देखो आज तुम मरने की kagar पर पहुच गई"

ये बात सुन पंखुरी का दिल काँप गया, उसे बहुत बड़ा सदमा लगा, वो आँखे बड़ी किये हुए ही Jenny के तरफ देखने लगी, उसकी आखो से आसु बह निकले, उसे फिर से खुन की उल्टी हुई तो Jenny अपना मुह ढक के अपना मुह गंदा वाला बना के वहां से निकल गई 

पंखुरी बेड पर लेते अपने आखरी साँस को लेते हुए khudse बोलने लगी, "मैंने, विराट तुम्हारे प्यार मे इतना अंधी हो गई की अपने dad की बात नही मानी, तुम्हारे बात मान के मैंने अपनी सारी property तुम्हे दे दिया, फिर भी तुम मुझसे पीछा chhurane के लिए मुझे इतनी बड़ी बिमारी दे दी विराट क्यु विराट विराट क्यु? इतना नफरत क्यु? ये बोल पंखुरी रोने लगी

तभी वहां पर एक हैंडसम सा लड़का डोर ते हुए उसके पास आया और पंखुरी को देखते ही जोर से हग कर लिया, उसने रोते हुए कहा, "Plz hospital चलो पंखुरी, तुम्हे कुछ नही होने दूंगा"

उस लड़के की बात सुन पंखुरी ने अपनी आँखे खोल उसे देखा और स्माइल करते हुए बोली, "आयन तुम आ गये, देखो मेरे जाने का वक्त हो गया है, मुझे माफ कर दो, मैंने तुम्हे कभी समझने की कोशिश नही की, एक तुम और dad ही थे जो मेरी भलाई चाहते थे, मैंने तुम दोनों को नज़र अंदाज किया आज देखो मुझे मेरी सजा मिल रही है"

अयन ने रोते हुए कहा, "नही पंखुरी मुझे माफ कर दो, मैंने सोचा तुम विराट से प्यार करती हो, वो तुम्हे खुश rakhega, इसलिए मैं यहा से चला गया था, मुझे नही पता था, विराट तुम्हारी ये halat कर देगा I m sorry पंखुरी, मैंने तुम्हे इस बीच रास्ते मे छोड़ गया"

पंखुरी ने उसके गाल को थाम के कहा, "तुम्हारे कोई गलती नही है अयन, मैंने ही तुम्हे ठुकराया था, "पंखुरी ने एक बार फिर खुन की उल्टी की और बोली, "अयन अगले जन्म मे मैं, जरूर तुम्हे?" 

ये कहते कहते ही पंखुरी की सानसे थम गई पंखुरी की डेथ हो गई अयन उसे पकड़ के रोता रहा

To be continued 

Write a comment ...

dreamworld✨✨

Show your support

I want to be a successful writer. Plz support me and keep loving me.

Write a comment ...