02

पंखुरी का पुनर्जन्म

अब आगे.

एक क्लास रूम मे एक लड़की बेंच पर सर रख एक लड़की सो रही थी, तभी उस लड़की की बेस्ट friend अमिशा ने आवाज लगाई, " पंखुरी उठो, देखो तुम क्लास मे ही सो गई, अरे बाबा उठ भी जाओ, देखो लंच ब्रेक का टाइम हो गया hai."

तभी उस लड़की की यनी पंखुरी की आँखे खुली और वो सर घुमा कर अमिशा की तरफ देखा, वो अमिशा को देख shock हो गई और पूरे क्लास रूम के देखने लगी, और फिर अपने आप को देखने लगी. उसने सोचा, " मै यहा कैसे? क्या मेरा reborn हुआ है? "फिर पंखुरी ने अपनी फोन मे डेट देखा तो उसे पता चला की वो पांच साल पहले लौट आयी है. ये देख वो खुश हुई और भगवान् को मन ही मन थैंक यू बोला, उसे फिर से जिंदगी देने के लिए.

अमिशा उसे ऐसे रिऐक्ट करते देख हैरान हुई और उसे हिला कर बोली, " अरे पंखुरी तुम ये क्या देख रही हो? पहले क्लास रूम को नही देखा क्या? "

पंखुरी अपने दोस्त को देख झट से गले लग गई और बोली, " I missed you so much अमु "

अमिशा उसकी बात सुन कहा, " अरे मेरी जान अभी थोड़ी देर पहले ही तो हम मिले है, और हर रोज हम साथ ही रहते है, toe फिर भी तुम मुझे मिस करने लगी, "

पंखुरी ने कुछ नही कहा और उससे दूर हो गई और अपने mn मे बोली, " I m sorry अमु, मैंने तुम्हारी बात भी नही मानी, और मैं us हरामी विराट के पीछे भगती रही."

फिर वो कुछ देर बाद ही मुस्कुराई और बोली, "अरे अमु, तू तो मेरी जान है, इसलिए मिस करती हु, हर वक्त."

अमिशा ने उसे अपना मुह बना के कहा, " रहने दे, तुझे us विराट के अलावा हम दिखाई देते भी है? जा उसके पास, उसकी सेवा करने."

उसकी बात सुन पंखुरी खामोश हो गई और तभी वहां विराट आया जो Jenny के साथ बैठा था, 

उसने पंखुरी को आवाज लगाई, और पंखुरी ने जब उसकी तरफ पलट कर देखी तो विराट उसे एक पल के लिए देखता ही रह गया.

पंखुरी बहुत खूबसूरत थी, उसकी आखो मे आज अलग ही चमक थी, विराट उसकी आखो मे देख जैसे एक पल के लिए खो ही गया.

फिर वो होस मे आया और पंखुरी को देख बोला, " पंखुरी जाओ जाके Jenny के लिए कुछ खाने के लिए लेकर आओ, उसके पेट मे दर्द है, उसे कुछ खा के मेडिसिन भी लेनी है." 

पंखुरी विराट को देख अपने मन मे सोची, " विराट मैं कितना idiot थी अपने पिछले जन्म मे, तुम मुझे बेवकूफ बनाते रहे, और मैं बनती रही, तुम तो हमेशा Jenny को ही पसंद करते थे, और मुझे तुम दोनों मिलकर bully किया करते थे, लेकिन इस बार ऐसा नही होगा, मैं अपना बदला तुम दोनों से जरूर लूंगी."

पंखुरी अपने सोच मे गुम थी के विराट ने उसके सामने चुटकी बजा के कहा, " O hello मैडम तुममे सुना नही मैंने किया कहा? "

ये सुन पंखुरी अपने होश मे आई और तभी अमिशा उसके कान मे फुस फुसा कर कहा, " तुम्हे इसकी बात मानने की कोई जरूरत नही है, तुम क्यु हर बार उसके आगे झुक जाती हो पंखुरी? "

पंखुरी अपने दोस्त की तरफ देख कर एक स्माइल पास कर दी और बैठी रही.

विराट फिर पंखुरी को आवाज लगाई और कहा, " तुम अभी तक गई नही? "

तभी Jenny उसके पास आई और masoom सा चहेरा बना के बोली, " विराट रहने दो, मैं खुद ले लुंगी, वैसे भी तुम क्यु पंखुरी को बोल रहे हो, मैं खुद जा रही हु."

ये बोल वो जाने लगी तो विराट ने उसके कलाई पकड़ ली, और उसे रोक के कहा, " Jenny तुम्हे कही जाने की कोई जरूरत नही है, पंखुरी अभी जाएगी." क्यु पंखुरी? उसने पंखुरी की तरफ देख के पूछा.

पंखुरी उठ खड़ी हुई और स्माइल करते हुए बोली, " ओके मैं ले आती हु."

ये बोल वो attitude से वहां से चली गई और साथ मे अमिशा bhi उसके पीछे चली गई. 

अमिशा ने उसे देख गुस्से मे कहा, " तुम न पंखुरी बहुत डरपोक हो, तुम क्यु हर बार us विराट के सामने झुकती हो? वो तुम्हारा use कर रहा है. तुम्हे ये कब समझ आएगी? "

ये सुन पंखुरी ने जवाब दिया, " मैं समझ गई हु अमु, मैं बस उन दोनों को acche से एक majak cbakhaana चाहती हु. आगे आगे देखो होता है क्या? "

ये बोल पंखुरी कैंटीन मे पहुच कर कुछ खाने के लिए ऑर्डर करने लगी.

To be continued... 

Write a comment ...

dreamworld✨✨

Show your support

I want to be a successful writer. Plz support me and keep loving me.

Write a comment ...