04

नूर गई रोनित से मिलने

अब आगे।।।।

खैर कुछ 2 घंटे शावर के नीचे रहने के बाद नूर वाशरूम से बाहर निकली और खोई हुई ही अपने बालो को dry करने लगी, वो बाल सुखा ही रही थी की तभी रोनित का उसे कॉल आया , नूर ने अपने आंसुओ को साफ करके रोनित का कॉल पिक किया और रोनित उसे पार्क में मिलने के लिए बुला रहा था,जहा दोनो सिक्रेटली तीन साल से मिलते आ रहे थे।

    आज रोनित का इंटरव्यू था तो वो इंटरव्यू में जाने से पहले नूर से एक बार मिलना चाहता था, नूर ने भी हा कहा और जल्दी जल्दी पार्क जाने के लिए रेडी होने लगी, नूर की चेहरे से आज नूर गायब थी। उसके पापा भी ऑफिस के लिए निकल गए थे, नूर की मम्मा घर पर ही थी, इसलिए नूर को कोई मुस्किल नही था अपनी मां से परमिशन लेके जाने का, खैर वो घर से निकली और जल्दी ही पार्क में पहुंच गई, रोनित वही एक बेंच पर बैठा हुआ था, जहा दोनो पार्क में आते ही बैठते है, रोनित को देखते ही नूर को गिल्टी फील होने लगा,

   उसे ऐसा लगा जैसे वो रोनित को धोखा दे रही है, नूर धीरे धीरे चलते चलते रोनित के पास पहुंची और बिना कोई आवाज किए बेंच पर बैठ गई, रोनित कुछ अजीब सा लगा क्युकी नूर कभी ऐसे खामोश नही रहती थी, नूर आज कुछ कुछ बदली बदली सी लग रही थी जो रोनित ने नोटिस किया, नूर लगातार नीचे ग्राउंड की तरफ ही देख रही थी, और वो कही खोई हुई थी,

    रोनित ध्यान से नूर को देख रहा था, नूर काफी थकी हुई भी दिख रही थी, नूर को खामोश देख रोनित को अब चिंता होने लगा, क्युकी नूर पहले कभी ऐसी खामोश नही रहती थी,

    रोनित ने कुछ देर बाद पूछा," क्या हुआ जान?" रोनित की आवाज सुन नूर ने ग्राउंड से नजर हटाई और रोनित की आखों में देखने लगी,

   नूर रोनित को देख रही थी जो 25 years का हैंडसम लड़का था, नूर ने अपनी थकी हुई आवाज में कहा," न,,,नही कुछ नही।"

   रोनित को नूर का जवाब कुछ तो अजीब लगा,रोनित उसकी आखों में देख सकता था की नूर आज कितनी खोई हुई है, जो इन तीन सालो में उसने कभी नहीं देखा, और नूर के आखों से साफ पता चल रहा था की नूर कितनी ज्यादा tired है,

    फिर रोनित ने एक लंबी सांस छोड़ के पूछा," नूर क्या तुम कल रात बर्थडे सेलिब्रेट करके थक गई हो?"

    रोनित का सवाल सुन नूर ने अपनी हाथो की मुट्ठी बना ली,वो रोनित को क्या ही बताती की वो क्यों थकी हुई है,क्या बताती की कल रात उसने क्या हरकत की है? उसमे इतनी हिम्मत नही है की वो सच रोनित को बता सके की उसने एक अजनबी के साथ रात बिताई है, और रोनित को खोने का डर उसे सच बोलने से रोक भी लिया।

   नूर ने अपनी आखें मूंद के जवाब दिया " हां"

   नूर ने झूठ बोल दिया,और ये बोलते वक्त उसके सीने में काफी दर्द भी हुआ, उसे ऐसा लगा जैसे वो रोनित को धोखा दे रही है,पर वो सच नहीं बता सकती की,सच पता चलने के बाद ना जाने रोनित कैसे रिएक्ट करेगा?

   नूर का जवाब सुन रोनित ने प्यार से उसके सर को सहलाके कहा," ठीक है,अब तुम घर जाओ,आराम करो, मैं बाद में तुम्हे मेरी इंटरव्यू कैसी गई बता दूंगा ,ठीक है एंजल?"

   नूर ने हा में सिर हिलाया, उसे काफी हर्ट हो रहा था,की वो रोनित से झूठ बोला,

    नूर बेंच से उठ खड़ी हुई और बिना कुछ कहे जाने के लिए मुड़ी, लेकिन रोनित की आवाज से उसके कदम रुक गए।।।

    "एंजल" रोनित ने नूर को पुकारा, रोनित के मुंह से एंजल सुन,नूर को और ज्यादा बुरा लगा,ये निकनेम रोनित ने नूर को दिया था, नूर धीरे से रोनित की तरफ मुड़ी और रोनित के आगे सर झुकाए खड़ी हो गई।।

    रोनित ने अपने पैंट के पॉकेट से एक छोटी सी डिब्बी निकाली और नूर की तरफ बढ़ा के बोला," एंजल,ये तुम्हारा बर्थडे गिफ्ट।"

    नूर ने उस बॉक्स को देखा जहा एक सिल्वर रिंग थी, रोनित ने रिंग बॉक्स से निकाल के रिंग की तरफ देख के कहा," एंजल,मैं जानता हूं ये रिंग ज्यादा ब्यूटीफुल एंड एक्सपेंसिव नही है,पर ये रिंग मेरी मां की आखरी निशानी है,जो मेरे साथ है, और ये मैं आज ये रिंग तुम्हे देना चाहता हु।"

   रोनित की पैरेंट्स की मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई थी,जब वो बहुत छोटा था,तब से रोनित के जिंदगी में फैमिली के नाम पे कोई नही था,

    रोनित ने नूर का हाथ पकड़ के वो रिंग, नूर की रिंग फिंगर में पहनाके बोला," तुम जानती हो एंजल,मेरी जिंदगी में मेरी मां थी जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता था,और अब उनके जाने के बाद,एक लौटी तुम हो जिससे मैं अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करता हु,और तुमसे ही करता रहूंगा,हमेशा।।"

    रोनित की बाते सुन नूर की आखों से आंसू बहने लगे, उसके दिल में तूफान ने हलचल मचाना शुरू कर दिया।

   नूर को रोता देख रोनित ने नूर के चेहरे को अपने दोनो हाथो में भर लिया और उसके आंसू पोंछ के कहा," एंजल,अब तुम मेरी होने वाली दुल्हन हो, और मेरी दुल्हन को रोने का हक नही है।" रोनित ने नूर को cheer up करने के लिए कहा।

   पर नूर रोनित की बातो से और फूट फूट कर रोने लगी और रोनित को टाइट हग करके रोते हुए बोली," i,,,,I love you so much रोनित।।। Plz मुझे कभी छोड़ के मत जाना।"

   नूर को यू रोता देख रोनित ने उसके सिर पे किस करके कहा," नेवर,मैं तुम्हे कभी छोड़ के नही जाऊंगा,मैं तुम्हे हर अच्छे और बुरे वक्त में भी प्यार करता रहूंगा, एंजल।"

   रोनित की बाते सुन नूर ने और ज्यादा कस के रोनित को हग किया, रोनित ने भी उसे कंफर्ट करने के लिए नूर के पीठ पर हाथ फिरता रहा, ।। अब नूर ये नही जानती थी की,वो सच कब रोनित को बोल पाएगी,या नहीं,पर वो ये अच्छे से समझ गई थी की नूर अब रोनित के बिना जी नहीं सकती थी, अब वो सिर्फ यही hope कर सकती थी की वो अनजान शख्स कभी भी उसके सामने और उसकी जिंदगी कभी लौट के ना आए।

   पर वो इस बात से बेखबर थी,की वो अजनबी उसके आस पास ही था,और उसे रोनित को हग करते हुए देख रहा था, आदित्य की जबरे कस गए, नूर को किसी गैर के बाहों में देख के, फिर अपने होठों पर एक स्मिर्क लाके बोला," बस आज रात की बात है, आज रात से सब बदल जायेगा,my love."

To be continued....

( Plz guys , jinhone mujhe follow nahi Kiya abhi Tak,plz kar lijiye,aur ye story kaisi lag rahi hai plz comment par jarur bataiye)

   

  

    

Write a comment ...

dreamworld✨✨

Show your support

I want to be a successful writer. Plz support me and keep loving me.

Write a comment ...