नूर आदित्य के सामने शॉक होकर खड़ी थी, पूरे दुनिया के लोगो को छोड़ कर नूर को आदित्य के सामने ही आना था, जिस इंसान से वो दूर रहना चाहती थी,जिससे वो दूर भाग जाना चाहती थी, जिससे आजाद होना चाहती थी,और ये दुआ मांग रही थी की नूर इस इंसान के सामने कभी ना आए,आज उसी इंसान के सामने वो खड़ी थी, नूर को अपनी आखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा था, नूर आदित्य के आखों में देख सकती थी की वो कितना क्रूएल है,और अब उसे कितना हर्ट करने वाला है।
Write a comment ...