ये कहानी है, पंक्ति की,जो विराट से बहुत प्यार करती थी। पर विराट ने कुछ ऐसा किया जिससे पंक्ति एक बीमार की शिकार हो गई।विराट ने पंक्ति से उससे सारी प्रॉपर्टी भी छीन ली,पंक्ति को मरने के लिए छोड़ दिया। लेकिन भगवान ने पंक्ति को एक दूसरा मौका दिया जिससे पंक्ति का पुनर्जन्म हुआ,और वो विराट से बदला लेने के लिए फिर जन्म ले ली,और पंक्ति को इस जन्म में उसका सच्चा प्यार भी मिलेगा।
Write a comment ...